IIBF Question and Answer PDF 2024 in Hindi [हिंदी]

Enhance your IIBF exam preparation with the IIBF Question and Answer PDF 2024 in Hindi. इस नए पैटर्न की पीडीएफ को पढ़कर एग्जाम देने वाला अभी तक कोई फेल नहीं हुआ। हिंदी IIBF Question and Answer PDF 2024 in Hindi March 2024 IIBF Exam Question Paper in Hindi 2024 New Pattern.

आप IIBF परीक्षा जब भी देने जाना, परीक्षा में प्रश्न हमारी पीडीएफ से ही मिलेंगे। iibf exam question and answer in hindi pdf download 2024, iibf question answer in hindi pdf download, iibf exam questions in हिंदी, csc iibf exam question and answers pdf hindi, iibf exam question hindi, iibf question paper in hindi pdf download, iibf question answer in hindi pdf March 2024.

दोस्तों इस यदि आप आई.आई.बी.एफ. का बी.सी. के लिए एग्जाम देने जा रहे हैं तो ये iibf question answer in hindi pdf March 2024 आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है। क्योंकि इस लेख में हमने IIBF BC Exam के बहुत ही important questions and answers दिए हुए हैं। IIBF के ये questions और answers आपको Business Correspondent (BC) एग्जाम को पास करके सर्टीफिकेट प्राप्त करने में अवश्य मदद करेंगें।

IIBF BC Questions and Answer PDF (100% Pass)
eye hand
Hindi | English (March 2024)new icon

IIBF Question and Answer PDF 2024 in Hindi

  • बैंक ग्राहकों के अनुरोध पर अन्य पक्ष के लाभार्थियों को धन के विप्रेषण के उद्देश्य से मांग ड्राफ्ट (DD) जारी करते हैं। बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ——— और इससे अधिक के मांग ड्राफ्ट हमेशा आदाता के खाते के रेखन के साथ जारी किए जाएँ। (निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।)
    • रु 15,000
    • रु 20,000
    • रु 50,000
    • रु 10,000
  • जब कोई ग्राहक बैंक में लॉकर लेता है तब बैंक और ग्राहक के बीच संबंध —— का होता है।
    • पट्टाकर्ता और पट्टेदार
    • मालिक और एजेंट
    • न्यासी-लाभ-भोगी
    • इनमे से कोई नहीं
  • कोई अनिवासी भारतीय लोक भविष्य निधि खाता ——— । (निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।)
    • नहीं खोल सकता है
    • खोल सकता है
    • खोल सकता है, बशर्ते खाते में जमा राशियाँ विदेशी मुद्रा में जमा कराई जाएँ
    • खोल सकता है किन्तु उसे बचत बैंक वाली ब्याज दर प्राप्त होगी
  • बचत जमा खाते में ब्याज, खाते में —— शेष पर भुगतान किया जाता है।
    • अधिकतम
    • दैनिक
    • न्यूनतम
    • मास की समाप्ति पर अंतिम शेष
  • आवर्ती जमा खाते में ग्राहक से —– अपेक्षित है।
    • किसी विनिर्दिष्ट अवधि के लिए विनिर्दिष्ट अंतराल पर कोई भी रकम जमा करना।
    • किसी विनिर्दिष्ट अवधि के लिए इच्छानुसार कोई नियत रकम जमा करना।
    • किसी अवधि के लिए विनिर्दिष्ट अंतराल पर कोई नियत रकम जमा करना।
    • किसी विनिर्दिष्ट अवधि के लिए विनिर्दिष्ट अंतराल पर कोई नियत रकम जमा करना।
  • बैंक की सावधि जमा की विशेषता —— होती है।
    • जमा के समय ग्राहक के साथ सहमत ब्याज दर
    • जमा की निश्चित अवधि
    • ब्याज की आवधिक अदायगी
    • उपर्युक्त सभी
  • कारोबार संपर्कियों द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों की परिधि में निम्नलिखित शामिल नहीं होंगे।
    • कम मूल्य वाले ऋणों का संवितरण
    • उधारकर्ताओं से मूलधन की उगाही और ब्याज की वसूली
    • कम मूल्य की जमाराशियों का संग्रहण
    • 1000 रुपये से अनधिक के मांग ड्राफ्टों का भुगतान
  • बैंक के तुलन पत्र में, ऋण और अग्रीमोन को —– स्तम्भ में दिखाया जाएगा।
    • देयताओं
    • आस्तियों
    • पूंजी
    • आय

IIBF Exam Question Paper in Hindi PDF 2024

  • निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
    • नकदी प्रवाह विवरण एक विशिष्ट अवधि के लिए होता है।
    • मासिक नकदी प्रवाह विवरण में, उस मास के दौरान के सभी नकदी अंतरवाहों और नकदी बहिर्बाहों को हिसाब में लिया जाता है।
    • मासिक नकदी प्रवाह विवरण में, अंतिम नकदी शेष उस मास के लाभ के बराबर होता है।
    • किसी मास में नकदी, अंतर्वाह सदैव उस मास में नकदी बहिर्वाहों से अधिक नहीं हो सकते।
  • नकदी प्रवाह विवरण में निम्नलिखित में से किसे नकदी बहिर्वाह के रूप में नहीं दिखाया जाता?
    • कारखाने में सामाग्री लाने पर प्रदत्त परिवहन प्रभार
    • नकद भुगतान द्वारा सामाग्री का क्रय
    • उधार पर सामाग्री का क्रय
    • टेलीफोन बिल का भुगतान
  • _ वे मध्यवर्ती संस्थाएँ हैं जिनके माध्यम से बैंक उन क्षेत्रों के ग्रामीण गरीबों तक पहुँचते हैं जहां बैंक शाखाएं नहीं हैं।
    • ऋण वसूली एजेंट
    • कारोबार सम्पर्की एजेंट
    • ग्राम पंचायतें
    • उपर्युक्त में से कोई नहीं

IIBF BC Questions and Answer PDF (100% Pass)
eye hand
Hindi | English (March 2024)new icon

  • कीओस्क बैंकिंग —— समर्थित पी सी पर आधारित एक ऐसी प्रणाली है जिसे —— भी कहा जाता सकता है।
    • आपके द्वारा सम्बंधित ऐप डाउनलोड किये जाने
    • *99# डाउनलोड किये जाने
    • सम्बंधित बैंक के निःशुल्क नंबर को डायल किये जाने
    • एम पिन के जरिये फोन काल बैंकिंग का उपयोग किये जाने
  • कभी भी कहीं भी (Anytime Anywhere) बैंकिंग निम्नलिखित में से किस प्रौद्योगिकी से सम्बद्ध है?
    • विदेशी बैंकिंग नेटवर्क
    • निजी बैंकिंग नेटवर्क
    • प्रणाली बैंकिंग स्थान
    • कोर बैंकिंग समाधान
  • भुगतान बैंक —– सकता है। (निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।)
    • जमाराशियाँ स्वीकार नहीं कर
    • केवल बचत बैंक खाते में जमाराशियां स्वीकार कर
    • केवल बचत बैंक खाते और चालू कहते में जमाराशियां स्वीकार कर
    • किसी भी प्रकार की किन्तु प्रति ग्राहक एक लाख रुपये से अनधिक की जमाराशियां स्वीकार कर
  • जब आवास ऋणों में बैंक प्रारंभिक वर्षों में कम समीकृत मासिक किस्त और बाद खाते वर्षों में उच्चतर समीकृत मासिक किस्त की सुविधा प्रदान करते हैं, तो उस अवधारणा को _ के रूप में जाना जाता है।
    • ह्रासमान चुकौती
    • परिवर्ती समीकृत मासिक किस्त
    • वृद्धिशील चुकौती
    • समायोजित ऋण
  • एक ऐसा खाताधारक जो न केवल शारीरिक रूप से बैंक में उपस्थित होने में असमर्थ है, अपितु जो किसी शारीरिक अक्षमता के कारण चेक आहरण फॉर्म पर अपने अंगूठे का निशान लगाने में भी असमर्थ है, नकद भुगतान प्राप्त करना चाहता है। बैंक ——
    • भुगतान करने से मना कर देगा तथा खाते को बंद करने की सलाह देगा
    • चेक आहरण पत्र पर दो स्वतंत्र साक्षियों, जिनमे से एक बैंक अधिकारी हो की उपस्थिति में एक चिन्ह लगवायेगा
    • चेक आहरण फॉर्म पर बैंक को ज्ञात दो स्वतन्त्र साथियों की उपस्थिति में एक चिन्ह लगवायेगा
    • सरकारी अस्पताल से एक आशय का एक प्रमाणपत्र लाने की सलाह देगा जिसमे शारीरिक अक्षमता के उस स्तर का उल्लेख हो तथा परिचालन के उद्देश्य से खाते में उसके निजी सम्वन्धी का नाम जुड़ा हो।

IIBF Question Answer in Hindi PDF Download

  • बैंक एक ऐसे संस्था है जिसे —— से/को जमाराशियां स्वीकार और धन उधार देना होता है।
    • समाज या जनता के सभी सदस्यों
    • समाज के माध्यम वर्ग
    • समाज के समृद्ध वर्ग
    • समाज के गरीब वर्ग
  • बीमा की कीमत कहलाती है।
    • शुल्क
    • सेवा प्रभार
    • प्रीमियम
    • किस्त
  • निम्नलिखित में से कौन सा बैंकिंग सम्पर्कियों के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित वित्तीय समावेशन से नहीं जुड़ा है?
    • ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग का प्रसार बढ़ाना।
    • ग्रामीण बैंकिंग लेनदेनों के भारी परिमाण का संचालन।
    • ग्रामीण जन समुदाय की सेवा करने हेतु उच्च सुपुर्दिगी लगतें वहन करना।
    • ग्रामीण क्षेत्रों में संयोजकता की समस्या से निपटना।
  • आपने किसी बैंक में 1 वर्ष के लिए 10,000 रुपये जमा किया है। ब्याज दर 10% प्रति वर्ष है। ब्याज दर साधारण होने पर आपको कितनी राशि वापस मिलेगी?
    • 11,000 रुपये
    • 12,000 रुपये
    • 13,000 रुपये
    • 14,000 रुपये
  • बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
    • बैंक वित्तीय और गैर वित्तीय, दोनों ही प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं।
    • फसल ऋण वित्तीय सेवा है।
    • किसान कार्ड वित्तीय सेवा का एक उदाहरण है।
    • उपर्युक्त सभी।
  • निम्नलिखित में से कौन सा क्वेरी सर्विस आधार मेपर (QSAM) का एक उपयोग है?
    • बैंक से खाता खोले जाने की स्थिति जानना।
    • बैंक से आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) की स्थिति जानना।
    • बैंक से खाते में शेष के जानकारी प्राप्त करना।
    • बैंक से जारी चेकों की जानकारी प्राप्त करना।
  • दो वर्षों के एक सामान्य आवर्ती जमा में जमाकर्ता ———
    • दो वर्षों तक एक निश्चित राशि मासिक आधार पर जमा करता है।
    • पूरी राशि शुरुआत में ही जमा कर देता है।
    • दो वर्षों के लिए एक निश्चित राशि वार्षिक आधार पर जमा करता है
    • उपर्युक्त में से कोई नहीं।
  • पीएमजेडीवाई के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन कथन सही है।
    • बैंक खाता शाखा परिसर से बाहर खोला जा सकता है।
    • बैंक खाता केवल एकल नाम पर खोला जा सकता है।
    • बैंक खाता केवल न्यूनतम जमा के साथ खोला जा सकता है।
    • बैंक खाता केवल निर्धारित दिनों को खोला जा सकता है।

नीचे लिखे प्रश्न और उत्तर पुराने पैटर्न पर आधारित हैं ( नए यहाँ हैं )

  • धन-शोधन (Money Laundering) के तीन चरणों का सही क्रम कौन सा है?
    • नियोजन, परतबंदी/ स्तरण, एकीकरण
    • परतबंदी/ स्तरण, परिमार्जन, नियोजन
    • एकीकरण, परतबंदी/ स्तरण, नियोजन
    • नियोजन, शोधन, परिमार्जन
  • पीओएस (POS) का पूर्ण रूप —— है।
    • पेमेंट ऑन सेल
    • पॉइंट ऑफ सेल
    • पॉइंट ऑफ सेटलमेंट
    • परचेज ऐंड सेल
  • पीएमजेडीवाई के अधीन खोले गए बैंक खातों में न्यूनतम कितना शेष रखा जाना चाहिए?
    • कोई न्यूनतम शेष निर्धारित नहीं किया गया है।
    • 5 रुपये
    • 10 रुपये
    • 100 रुपये
  • निम्नलिखित में से कौन सा कथन किसी बैंक के मूल कार्यों का वर्णन करता है? (निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।)
    • धन उधार देना और उसे वसूल करने के लिए वसूली एजेंटों को नियुक्त करना।
    • जमाराशियों के रूप में धन स्वीकार करना और उसे विधिसम्मत कारोबारी उद्देश्यों के लिए उधार देना।
    • कर भुगतान स्वीकार करना तथा उसे सरकार को विप्रेषित करना।
    • ग्राहकों की ओर से धन विप्रेषित करना और मांग ड्राफ्ट जारी करना।
  • जिनके पास आधिकारिक रूप से वैद्य कोई दस्तावेज ना हो, ऐसे व्यक्ति बैंकों में इस प्रकार के लघु खाते खोल सकते हैं जिनमें किसी समय शेष राशि ——- से अधिक न हो।
    • 10,000 रुपये
    • 25,000 रुपये
    • 50,000 रुपये
    • 20,000 रुपये
  • रुपए डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए आवश्यक पिन (PIN) का पूर्ण रूप निम्नलिखित में से कौन सा है?
    • पीपल आइडेंटिटी नंबर
    • पीपल आइडेंटिटी न्यूमरल
    • पर्सनल आईडिया नंबर
    • पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर
  • डीबीटीएल (DBTL) के अधीन लोगों को निम्नलिखित में से कौन सी सुविधा प्रदान की जाती है?
    • एलपीजी आर्थिक सहायता का प्रत्यक्ष लाभ टोकन
    • एलपीजी आर्थिक सहायता का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण
    • एलपीजी आर्थिक सहायता का प्रत्यक्ष बिल अंतरण
    • एलपीजी आर्थिक सहायता का प्रत्यक्ष बिल टोकन
  • बैंक ए ने 1/4/2015 को 12,000 रुपये की रकम स्वीकृत की। वह छमाही आधार पर ब्याज प्रभारित करता है। वह उक्त खाते पर 12% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज बसूल करता है। उधारकर्ता ने उक्त छमाही के दौरान किसी प्रकार का ब्याज नहीं चुकाया। 30/09/2015 को उक्त खाते में प्रभारित की जाने वाली ब्याज की रकम ———— है।
    • 1,440 रुपये
    • 600 रुपये
    • 720 रुपये
    • 840 रुपये

Download PDF IIBF Exam Question and Answer in Hindi

  • कारबार सम्पर्कियों (BCs) के पास मौजूद सूक्ष्म एटीएम निम्नलिखित में किस प्रकार के लेनदेनों में सहायता करता है।
    • जमा, आहरण, निधि अंतरण और शेष की जानकारी
    • जमा निधि अंतरण, लॉकरों और शेष की जानकारी
    • जमा, आहरण, निधि अंतरण और ऋण की जानकारी
      • जमा, उधार देना, निधि अंतरण और शेष की जानकारी
  • प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना ——– को उपलब्ध है।
    • बैंक सभी जमाकर्ताओं
    • केवल ऐसे जमाकर्ताओं जिन्होंने धन योजना के अधीन खाते खोल रखे हैं।
    • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे व्यक्तियों
    • 18 से 70 वर्ष की आयु वाले सभी बैंक खाता धारक व्यक्तियों
  • यदि पीएमजेडीवाई खाता धारक चेक बुक प्राप्त करने का इच्छुक हो तो उसे ———-
    • बैंक के न्यूनतम मानदंड यदि कोई हों, को पूरा करना होगा
    • बैंक की न्यूनतम शेष आवश्यकता को पूरा नहीं करना होगा
    • पीएमजेडीवाई खाते को बचत खाते में बदलना होगा
    • चेक बुक नहीं मिल सकती क्योंकि पीएमजेडीवाई खाते में इसका प्रावधान नहीं है।
  • एक किसान को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण मंजूर किया गया है। बैंक ———।
    • फसलों को दृष्टिबंधक रखेगा
    • ऋण को प्रतिभूत करने हेतु अन्य पक्ष की गारंटी प्राप्त करेगा
    • ऋण को प्रतिभूत करने हेतु कृषि भूमि को बंधक लेगा
    • ऋण को प्रतिभूत करने हेतु स्वर्णाभूषण की गिरवी लेगा
  • पीएमजेडीवाई के अधीन मोबाइल बैंकिंग के उपयोग हेतु निम्नलिखित में से कौन सा सुधार किया जाए सकता है?
    • ग्राहक सामान्य फोन के जरिये मोबाइल बैंकिंग सेवा प्राप्त कर सकता है।
    • मोबाइल बैंकिंग की अन्य विधाओं की अपेक्षा एसएमएस प्रवर्तित मोबाइल बैंकिंग अधिक सुरक्षित है।
    • यह बैंकिंग के सभी मौजूदा चैनलों प्रतिस्थापित करती है।
    • उपर्युक्त में से कोई नहीं।
  • निम्नलिखित में से कौन सी किसी स्वयं सहायता समूह के सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता है?
    • अनिवार्य न्यूनतम बचत
    • सदस्यों के रूप में केवल पुरुष
    • स्वयं सहायता सर्वोत्तम सहायता है
    • उपर्युक्त (क) और (ग) दोनों
  • बैंकिंग लोकपाल योजना के आधीन निम्नलिखित में से कौन सा शिकायत का एक वैध कारण हो सकता है?
    • ऋण इतिवृत्ति के कारण ऋण आवेदन को अस्वीकार कर देना
    • आतंरिक कारणों के आधार पर स्वीकृति अथवा संवितरण में देरी
    • परियोजना के अव्यवहार्य होने के कारण किसी आवेदन को अस्वीकार कर देना।
    • भारतीय रिजर्व बैंक के मानदंडों के अनुसार संशोधित ब्याज दरों का लागू किया जाना
  • निम्नलिखित में से किसने बैंकिंग संस्कृति को अत्यधिक परिवर्तित कर दिया है?
    • बैंकों को उपलब्ध अधिक परिचालनात्मक स्वतंत्रता
    • देश के दूर दराज वाले स्थानों तक बैंकिंग का प्रसार / फैलाव
    • सुदृढ़ बैंकों का कमजोर बैंकों के साथ विलयन
    • बैंकिंग में प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग और अंगीकरण

IIBF BC Questions and Answer PDF (100% Pass)
eye hand
Hindi | English (March 2024)new icon

  • वर्तमान पते के आधार कार्ड पर मुद्रित पते से भिन्न होने पर ———।
    • पीएमजेडीवाई के अधीन खाता नहीं खोला जा सकता
    • भी पीएमजेडीवाई के अधीन वर्तमान पते के स्व प्रमाणन के आधार पर खाता खोला जा सकता है
    • खाता केवल आधार कार्ड पर मौजूद पते केअद्यतनकरण के बाद ही खोला जा सकता है
    • खाता परिवार के किसी ऐसे अन्य व्यक्ति के नाम पर खोला जा सकता है जिसका पता आधार कार्ड में अद्यतन किया हुआ हो।
  • निम्नलिखित में से कौन सा शिकायतों से निपटने का सही तरीका नहीं है?
    • ग्राहक के हितों को संरक्षित रख कर
    • ग्राहक के प्रति समुचित ध्यान देकर
    • मुद्दे से भावात्मक रूप से जुड़कर
    • ग्राहक से प्रति सूचना देने हेतु कह कर
  • भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंकों को उनकी आस्तियों अथवा ऋणों को निम्नलिखित चार में से किस श्रेणी में वर्गीकृत आवश्यक होता है?
    • मानक, अवमानक, संदिग्ध, हानि
    • मानक, मानक से कम, संदिग्ध, हानि
    • मानक, गैर मानक, संदिग्ध, हानि
    • मानक, अनर्जक, संदिग्ध, हानि
  • निम्नलिखित में मृदु/सदय (soft) कौशल नहीं माना जाता?
    • विश्वस्त दृष्टिकोण
    • निश्चयात्मक दृष्टिकोण/ संभावना
    • सहिष्णु व्यवहार
    • शैक्षिक जानकारी

IIBF Question and Answer PDF 2024 in Hindi

  • निम्नलिखित में से कौन से सूक्ष्म एटीएम की विशेषता नहीं है?
    • कोर बैंकिंग प्रणाली से सम्बद्ध / जुड़ा।
    • कारबार सम्पर्की द्वारा परिचालक दस्ती (hand-held) उपकरण
    • जीवसांख्यिकीय (biometric) अधिप्रमाणन की आवश्यकता होती है।
    • ग्राहक द्वारा बिल भुगतान हेतु प्रयुक्त होता है।
  • हमारे देश में विविध प्रकार के सहकारी बैंक मौजूद हैं। निम्नलिखित में से कौन सा बैंक उनमें से एक नहीं है?
    • शहरी सहकारी बैंक
    • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
    • भूमि विकास बैंक
    • जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक
  • निम्नलिखित में से कौन से सूक्ष्म वित्त की मुख्य विशेषताएं हैं? (i) वित्त अल्प और माध्यम अवधि के लिए होता है (ii) दिए जाने ऋण छोटी रकमों के होते हैं। (iii) यह निम्न आय वर्ग को लक्ष्यांकित होता है। (iv) ऋण आस्तियों द्वारा प्रतिभूत होता है।
    • केवल (i) और (ii)
    • केवल (i), (ii) और (iii)
    • केवल (ii) और (iii)
    • केवल (iii) और (iv)
  • मियादी जमा रसीदों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
    • यह किसी चेक की भांति अंतरणीय होती है।
    • यह एक परक्राम्य लिखित होती है।
    • यह केवल उसकी देय/ नियत तिथि को ही देय होती है।
    • यह जारीकर्ता शाखा में ही देय होती है।
  • डीबीटीएल के अधीन आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसका होना आवश्यक है?
    • बैंक खाता
    • पैन संख्या
    • राशन कार्ड
    • टेलीफोन बिल
  • ग्राहकों के लिए नकदी रहित ख़रीदियों को सुगम बनाने के लिए कारबार सम्पर्की (BC) केंद्रों पर मौजूद उपकरण निम्नलिखित में से कौन सा है?
    • बायोमेट्रिक
    • पीओएस मशीन
    • एटीएम
    • कियोस्क

Important Links IIBF Exam Question Paper in Hindi PDF 2024

Sample PDF File for IIBF Questions and AnswersHindi || English
IIBF BC Questions and Answers PDF (English)Download Now (March 2024)new icon
IIBF BC Questions and Answers PDF (Hindi)Download Now (March 2024)new icon
Join our Telegram GroupJoin Here
Android App FreeInstall Now
Contact via WhatsAppWhatsApp Here
Syllabus 2024IIBF BC Exam Syllabus
Official Websitehttps://www.iibf.org.in

IIBF BC परीक्षा के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न

IIBF BC परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

IIBF BC परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

IIBF BC परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर लाना जरूरी होता है?

दोस्तों यदि आप IIBF BC परीक्षा पास करना चाहते हैं तो कम से कम 40% नंबर लाना जरूरी है।

IIBF BC परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या हम IIBF BC परीक्षा घर बैठे दे सकते हैं?

नहीं, IIBF BC परीक्षा देने के लिए आपको किसी परीक्षा केंद्र जाना होगा। वहीं से आप ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं।

क्या आपके पास नए पैटर्न पर आधारित IIBF BC परीक्षा की PDF है?

हाँ, आप IIBF BC परीक्षा के लिए नए पैटर्न की PDF ऊपर दी गई लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं। इसमें वही प्रश्न हैं जो इस समय परीक्षा में पूछे जा रहे हैं।

3 thoughts on “IIBF Question and Answer PDF 2024 in Hindi [हिंदी]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIBF BC Exam Question Paper PDF (New)